Chhattisgarh

बिलासपुर के कोटा सेंट्रल बैंक में लगी आग,हुआ भारी नुकसान

Fire in Kota Central Bank of Bilaspur, heavy damage

बिलासपुर के कोटा सेंट्रल बैंक में बीती रात आग लग गई आग की जानकारी लगते ही इस्थनी लोगो ने आग बुझने का प्रयास चालू कर दिया कुछ ही देर में बिलासपुर से दो दमकल गाड़ी कोटा पहुची दमकल जब पहुची तब तक सब तक जल के राख हो गया थाजानकरी के मूताबिक कम्प्यूटर में शॉर्टसर्किट होने की वजह से आग लगी थी,जिसके चलते बैंक मे सब कुछ जल के राख हो गया केवल तिजोरी में रखे कैश ही सुरक्षित बच पाए। कोटा में रखी दमकल भी धूल ही खा रही है शासन बदल गया अधिकारी बदल गये पर सरकारी सिस्टम अभी तक नही बदला है जिसका नतीजा ये रहा कि बैंक को भारी नुकसान उठाना पड़ा अगर दमकल समय से पहुच जाती तो बहुत कुछ नुकसान होने से बचाया जा सकता है बड़ा सवाल अब भी बना हुवा है कि बैंक में कितने रुपये और कितने जरूरी पेपर रखे थे ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा

Related Articles

Back to top button