Chhattisgarh

आबकारी ने कशा शिकंजा,अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना पर पहुंची टीम

महासमुंद कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनीक के मार्गदर्शन में दिनांक 29/07/2020 को आबकारी उपनिरीक्षक कौशल किशोर सोनी द्वारा सरायपाली ब्लॉक के दर्शनीय पर्यटक स्थल शिशुपाल पर्वत के ऊपर बागद्वारी ग्राम के निकट पहाड़ पर अवैध महुआ शराब निर्माण की सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंच कर दबिश दी आरोपी टीम के लोगों को देखकर भाग गया। मौके पर पहुंच कर वहां महुआ पास को नष्ट किया गया एवं 30 लीटर महुआ शराब और 100 किलो महुआ लहान , निर्माण सामग्री को जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं। उक्त कार्यवाही में प्रधान आबकारी आरक्षक आस्कर टोप्पो, हीरासाय भगत, अनूप दास ,शिरीष भोई, मुकेश प्रधान, एवं वाहन चालक रोहित साहू, सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Related Articles

Back to top button