Chhattisgarh
परिवार के 5 सदस्य की हत्या कर लगाया मौत को गले
Embraced death by killing 5 family members
जिले के सीपत थाना अंतर्गत मटियारी गांव में एक युवक ने अपने माता पिता, एक बहन और दो भाइयों की हत्या कर खुद भी आत्म हत्या कर ली। घटना के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रोशन सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष ने अपने पिता रूपदास सूर्यवंशी 45 वर्ष, माता संतोषी 40 वर्ष, बहन कामिनी 14 वर्ष, भाई ऋषि 15 वर्ष एवं रोहित सूर्यवंशी 20 वर्ष की पहले धारदार हथियार से हत्या कर दी, इसके बाद एक ट्रक के सामने कूद कर अपनी भी जान दे दी।
घटना की सूचना पाकर सीपत पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।