जिला सुकमा के थाना भेजी-कोंटा क्षेत्र में DRG/STF/CRPF के सैनिको ने नक्सलियों के कैम्प को किया ध्वस्त।
DRG / STF / CRPF soldiers demolished Naxalite camp in Bhiji-Konta area of district Sukma.
● कैम्प स्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद।
● DRG/STF/CRPF बल की माओवादी कैम्प पर संयुक्त कार्यवाही।
दिनांक 09.08.2020 को जिला सुकमा के थाना भेजी-कोंटा क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG एवं STF की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर रवाना हुई थी। पुलिस पार्टी ग्राम गोपमाड़ के जंगलों क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे कि जंगल में मौजूद माओवादियों के संत्रियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देख नक्सलियों को सूचना दिये जाने पर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों का पीछा किया गया किन्तु जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये।माओवादी कैम्प को ध्वस्त किया गया तथा कैम्प स्थल से टैन्ट, पिट्ठु, नक्सली वर्दी, आईईडी स्वीच, टार्च, पालिथिन, रस्सी, छर्रा, दवाईयां, बैटरी, फटाका, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्राी जप्त की गई। क्षेत्र के आसपास इलाके की सुरक्षाबल द्वारा सर्चिंग की जा रही है।