Chhattisgarh

कोरोना और लॉकडाउन की मार से परेशान डीजे साउंड कारोबारियों ने किया अनूठा प्रदर्शन, साउंड सिस्टम लेकर पहुँचे कलेक्ट्रेट ऑफिस। साउंड सिस्टम को भी अनुमति देने की मांग

Distressed by the sound of Corona and lockdown, DJ sound traders performed a unique performance, reaching the collectorate office with the sound system. Demand to allow sound system as well

राजनांदगांव। आज दिनांक 21 अगस्त दिन गुरुवार 2020 को जिले के समस्त साउंड सिस्टम, धुमाल, बैण्ड, टेंट , लाइट, कलाकार, डेकोरेशन, फोटोग्राफर, केटरिंग व्यवसायी, सरकार की उदासीनता को देखते हुए, विगत पिछले 5 माह से बेरोजगार हो चुके व्यवसायी, जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर के हाँथो मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए पैदल यात्रा किए। जिसमे प्रभारी अधिकारी के दुवारा अस्वासन के तौर में 2 दिन का समय मांगे हैं, तथा जितने भी व्यवसायी उपस्थित रहे उन्होंने सख्त चेतावनी दिए है। अगर संतोषजनक जवाब नही मिलने में 3 दिन बाद उग्र आंदोलन तथा मुख्यमंत्री जी निवास का घेराव किया जाएगा, और प्रदेश स्तर में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

राजनांदगांव। आज दिनांक 21 अगस्त दिन गुरुवार 2020 को जिले के समस्त साउंड सिस्टम, धुमाल, बैण्ड, टेंट , लाइट, कलाकार, डेकोरेशन, फोटोग्राफर, केटरिंग व्यवसायी, सरकार की उदासीनता को देखते हुए, विगत पिछले 5 माह से बेरोजगार हो चुके व्यवसायी, जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर के हाँथो मुख्यमंत्री जी के नाम अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए पैदल यात्रा किए। जिसमे प्रभारी अधिकारी के दुवारा अस्वासन के तौर में 2 दिन का समय मांगे हैं, तथा जितने भी व्यवसायी उपस्थित रहे उन्होंने सख्त चेतावनी दिए है। अगर संतोषजनक जवाब नही मिलने में 3 दिन बाद उग्र आंदोलन तथा मुख्यमंत्री जी निवास का घेराव किया जाएगा, और प्रदेश स्तर में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button