Chhattisgarh
इस जिले में मचाया कोरोना ने हड़कंप 426 मामले आय सामने

कोरोना ब्रेकिंग:प्रदेश में आज 426 नए मरीज मिले,रायपुर में 164 नए मरीज मिले जाने बाकी जिले का हाल
राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव-कोरबा से 14- 14,बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10,बीजापुर सरगुजा से 9-9,सूरजपुर से 8,जांजगीर- चांपा से 6, जशपुर से 3, बालोद, बलौदा बिलासपुर, दंतेवाड़ा, से 2-2, महासमुंद गरियाबंद से 1-1 संक्रमण का मामला सामने आया। सड्डू और बलोदा बाजार निवासी महिलाओं की एक महिला की मौत हो गई। प्रदेश में एक्टिव केस 2128 हुए, आज 180 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 36 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।