पटना में फिर फटा कोरोना बम
रामानुजनगर-
विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पटना में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, आज फिर कोविड टेस्ट में एक ही दिन में 08 व्यक्तियों का रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पटना में कोरोनावायरस टेस्ट के लिए 165 संदिग्ध मरीजों का सैंपल भेजा गया था जिसमें 8 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने से क्षेत्र के लोगों में डर एवं भय का माहौल बन गया है, बता दें कि इससे पहले भी पटना में दो लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से उस क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है एवं क्षेत्र को सील कर दिया गया है, और उस क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी करने के लिए पुलिस एवं स्वास्थ्य अमले को तैनात कर दिया गया है। रामानुजनगर में यह अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केश सामने आने क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।