Chhattisgarh
कांग्रेस करेगी आज अपनी प्रमुख मागो को ले कर प्रदर्शन
AICC द्वारा राजस्थान में भाजपा द्वारा सरकार गिरवाने कि कोशिशों के ख़िलाफ़ बहुत ही शॉर्ट नोटिस में यह जारी किया गया है कि आज दिनांक 26/07/2020 को सुबह 10 बजे से पूरे देश में SPEAK UP FOR DEMOCRACY के नाम से बेहद ही बड़ा आनलाइन सोशल मीडिया कैमपेन किया जाना है।
फ़ेसबुक/ट्विटर पर लाइव के माध्यम से होगा विरोध रीक़ारडेड विडियो अपलोड कर के करेंगे विरोध अथवा आज सुबह AICC कुछ वीडियोज़ व फ़ोटोज़ भेजेगी उसे भी डाला जा सकता है
आज कैमपेन में उठाई जाने वाली प्रमुख 2 मांगे सत्ता के दुरुपयोग से लोकतांत्रिक सरकारों को तोड़ना बंद करो।राजस्थान विधानसभा का सत्र तुरंत बुलाया जाए।