कॅरोना से कांग्रेस नेता की मौत

. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वकील प्रदीप उपाध्याय जिन्हे 13 जुलाई को सर्दी खांसी की शिकायत पर एम्स रायपुर में दाखिल किया गया था । कोरोना पाजिटिव होने के कारण उनके दोनो फेफड़े निमोनिया से बुरी तरह संक्रमित थे, डाक्टरो के अथक प्रयास के बावजूद उन्हे बचाया नही जा सका, आज प्रात: 5 बजे उन्होने अंतिम सांसे ली ।

Related Articles