Chhattisgarh
मुख्यमंत्री आज करेंगे ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के तीन रिसार्ट का ई-लोकार्पण
Chief Minister will inaugurate three resorts of Tribal Tourism Circuit today
रायपुर ब्रेकिंग-बिलासपुर के कुरदर, कबीरधाम जिले के सरोधा दादर और कोण्डागांव के धनकुल में बना इको-एथनिक रिसॉर्ट.,दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगा कार्यक्रम.,तीनों रिसाॅर्ट का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-लोकार्पण करेंगे सीएम.,ट्राइबल टूरिज्म सर्किट स्वदेश दर्शन योजना के तहत बनाए गए हैं रिसाॅर्ट.,गृह, लोक निर्माण और पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.