Chhattisgarh

मुख्यमंत्री ने दी बस्तर को सौगात

आज स्वास्थ मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से चर्चा की एवं इस अवसर पर बस्तर संभाग के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल “महारानी अस्पताल” के जीर्णोद्धार की जानकारी साझा की।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा जीर्णोद्धार कार्य के तृतीय चरण में आज “कादम्बनी मातृ-शिशु संस्थान” का ई-लोकार्पण किया गया। इस भवन मे गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो को टिकाकरण,सोनोग्राफी,प्रसवपूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच,सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की सुविधा,परिवार नियोजन की सुविधा,नवजात एवं शिशु के लिये गहन चिकित्सा ईकाई.जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र ,पोषण पुनर्वास केंद्र की सुविधाये दी जायेंगी।प्रथम चरण में आपातकालीन विभाग, आर्थो सर्जरी काम्प्लेक्स, डिजिटल एक्स रे, गहन चिकित्सा इकाई, सर्वसुविधायुक्त मॉड्यूलर आदि का निर्माण सुनिश्चित किया गया है साथ ही जीर्णोद्धार के लिए प्रथम चरण में फिजियोथेरपी, आयुष विभाग, ऑडिटोरियम एवं महारानी भवन का कार्य किया गया है। नवीनीकरण के लिए लगभग 7 करोड़ 27 लाख की राशि विशेष सहायता केंद्र जिला खनिट संस्थान न्यास मद एवं एन एम डी सी/सी एस आर मद से अस्पताल को प्राप्त हुई है। इसके साथ ही 6 बिस्तर डायलिसिस भी प्रारंभ कर दिया गया है, भविष्य में नेत्र विभाग को सुसज्जित एवं सिटी स्कैन की योजना भी प्रदान करने हेतु सरकार प्रयासरत है।ई लोकार्पण और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद माननीय दीपक बैज, विधायक जगदलपुर रेकचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन वेंजम, मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, नगरनिगम महापौर सफिरा साहू, नगरनिगम सभापति कविता साहू, पूर्व महापौर जतिन जैसवाल आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।लोकार्पण किया।

Related Articles

Back to top button