Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शासन ने दी बड़ी मंजूरी मुख्यमंत्री ने गौठानों के संचालन के लिए दिए 10करोड़ रूपए

Chief Minister approved Rs 10 crore for the operation of Gothan

मुख्यमंत्री ने गौठानों के संचालन के लिए दी 10 करोड़ रूपए की मंजूरी राज्य के 2502 गौठानों को मिलेंगे 40-40 हजार रूपए गौठानों के सु-व्यवस्थित संचालन के लिए 10 करोड़ 80 हजार रूपए की मंजूरी दी है।वित्त विभाग ने यह राशि प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सचिव नगरीय प्रशासन विभाग को जारी कर दी है।राज्य के 2502 गौठानों को 40-40 हजार रूपए के मान से यह राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 2300 गौठान ग्रामीण इलाके के तथा 202 गौठान नगरीय क्षेत्रों में स्थित हैं।

Related Articles

Back to top button