छत्तीसगढ़ का अपना एप्लीकेशन ‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एन्ड्राइड एप तैयार,गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है यह एप
Chhattisgarh's own application 'Padhai Tunhar Duwar', Android app ready for the convenience of students, this app can be downloaded from Google Play Store
एप के माध्यम ये ऑफलाईन भी देखे जा सकेंगे डाउनलोड किए गए वीडियो और पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट
रायपुर, 16 अगस्त 2020/ कोरोना संकट काल में ऑनलाईन शिक्षा को आसान बनाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी ने मिलकर एक एन्ड्राइड एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए वीडियो और अन्य कन्टेंट जब इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो, तब भी ऑफलाईन देखे जा सकेंगे। यह एप दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। इस एप को गुगल प्ले स्टोर से नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cgschools.learningapp
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लॉकडाउन के दौरान माह अप्रैल में पढ़ई तुंहर दुवार की वेबसाइट लॉन्च की थी। ऑनलाइन शिक्षा की योजना ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ का लाभ लगभग 22 लाख बच्चों को मिल रहा है तथा 2 लाख शिक्षक-शिक्षिकाएं इस व्यवस्था से जुड़े हैं।