Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार ,1 करोड़ 46 लाख का ब्राउन शुगर हुआ बरामद

Chhattisgarh's biggest brown sugar smuggler arrested, 1 crore 46 lakh brown sugar recovered

1 करोड 46 लाख के ब्राउन शूगर (हेरोइन) के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार ।
➡️ आरोपी के पास से 01 नग आॅटोमैटिक पिस्टल 7.6 डड मय 02 मैग्जीन व 02 जिंद कारतूस भी बरामद।
➡️ आरोपी शंकर लाल वैष्णव मूलतः राजस्थान जोधपुर का रहने वाला है जहाॅ से अपने अन्य साथियों के साथ मिल करता था अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शूगर (हेरोइन) का कारोबार।
➡️ छत्तीसगढ़ राज्य की अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही।

सूचना मिली कि रायपुर की ओर से नदी मोड से होते महासमुन्द की ओर एक व्यक्ति अपनी नीले रंग की शोल्ड मोपेड गाडी (मेस्ट्रो) में अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्राउन शूगर (हेरोइन) एवं आटोमैटिक पिस्टल रख कर बिक्री करने व सौदा बाजी करने के लिए ग्राहक तलाश करते हुये आ रहा है। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर लाल वैष्णव पिता जोधाराम वैष्णव उम्र 30 वर्ष सा. कासीराम नगर हनुमान मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर एवं स्थायी ग्राम कानासार तह. फलोदी थाना फलोदी जिला जोधपुर, राजस्थान पता का रहने वाला बताया पुलिस को देख भागने का कारण पूछने पर गोल-मोल जवाब देने लगा। आरोपी शंकल लाल वैष्णव की तलाशी लेने पर उसके पास से कमर में छुपा कर रखे एक आटोमैटिक पिस्टल 7.6 उउ व 02 नग मैग्जीन व 02 नग जिंदा कारतूस को बरामद किया गया एवं तलाशी दौरान जेब से 50 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शूगर मिला तथा नीले रंग के मैस्ट्रो एज मोपेड गाडी के डिक्की से 01 Horlick के डिब्बे में भुरे रंग का पाउडर मादक पदार्थ 550 ग्राम ब्राउन शूगर एवं 01 अन्य प्लास्टीक के डिब्बे में मादक पदार्थ 180 ग्राम ब्राउन शूगर मिला। जिसकी राष्ट्रीय बाजार में कीमत प्रति ग्राम 20,000 रूपयें आंकी जाती है तथा 02 नग मोबाईल, 01 नग सिल्वर कलर की डिजीटल इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, 01 नग स्टील का चम्मच, 25 नग जीपर वाली पाॅलीथीन पैकेट, नगदी रकम 950/- रूपये मिला। जिसपर से आरोपी शंकर लाल वैष्णव पिता जोधाराम वैष्णव उम्र 30 वर्ष सा. कांशीराम नगर हनुमान मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर छ0ग0 के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21सी व 22 तथा 25 आआर्म्स एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में कार्यवाही की जा रही है।
नाम आरोपी:-
01. शंकर लाल वैष्णव पिता जोधाराम वैष्णव उम्र 30 वर्ष सा. कासीराम नगर हनुमान मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर छ0ग0। स्थायी ग्राम कानासार तह. फलोदी थाना फलोदी जिला जोधपुर, राजस्थान।
जप्त साम्रगी:-
(01) 01 नग प्लास्टिक के डिब्बे में भुरे रंग का पाउडर मादक पदार्थ 550 ग्राम ब्राउन शूगर एवं 01 अन्य प्लास्टीक के डिब्बे में मादक पदार्थ 180 ग्राम ब्राउन शूगर कुल 730 ग्राम ब्राउन शूगर जुमला कीमति 1,46,00,000/- रूपये
(02) 01 नग आॅटोमेटिक पिस्टल 7.6 उउ, 02 नग मैग्जीन एवं 02 नग जिंदा राउण्ड कुल जुमला 51,000/- रूपये
(03) 02 नग मोबाईल रियल-मी व एम0आई कम्पनी का मोबाईल फोन कुल कीमति 22,000/- रूपये।
(04) 01 नग सिल्वर कलर की डिजीटल इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, 01 एक नग स्टील का चम्मच, 25 नग जीपर वाली पाॅलीथीन पैकेट कुल कीमति 1,035/- रूपये।
(05) 01 बिना नम्बर वाली नीले रंग की मैस्ट्रो एज मोपेड वाहन कुल कीमति 75,000/- रूपये
(06) नगदी रकम 950/- रूपये।

कुल जुमला कीमति 1,47,49,985/- (एक करोड़ सैंतालीस लाख उनचास हजार नौ सौ पच्यासी रूपयें मात्र )

Related Articles

Back to top button