Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी PL पुनिया आज शाम पहुँचेंगे रायपुर
Chhattisgarh state incharge PL Punia will reach Raipur this evening
8 अगस्त को हो सकती है कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक.निगम मंडलों को लेकर सीएम और समन्वय समिति के सदस्यों के बीच होगी चर्चा.चर्चा के बाद जारी होगी निगम मंडलों की दूसरी सूची.समन्वय समिति की बैठक के बाद कभी भी जारी हो सकती है दूसरी सूची.मुख्यमंत्री सभी वरिष्ठ नेताओं से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं.प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से भी चर्चा होगी.दूसरी सूची जल्द जारी की जाएगी.