छत्तीसगढ़ में होगा बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट का उत्पादन
Bulletproof jacket and helmet will be produced in Chhattisgarh
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के उद्योग की पहली इकाई की स्थापना के लिए एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर।।दुर्ग जिले के बिरेभांठ में स्थापित होगी यह इकाई।।विभिन्न सशस्त्र सेनाओं-थल सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा राज्य सरकार के सशस्त्र बलों के लिए किया जाएगा बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट का उत्पादन।।कम्पनी द्वारा लगभग 87.50 करोड़ रूपए का किया जाएगा पूंजी निवेश: 150 लोगों को मिलेगा रोजगार।।
प्रथम चरण में एक-एक लाख बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट का होगा उत्पादन।।