ब्रेकिंग-एक दिया कौशल्या के राम के नाम
विकास उपाध्याय ने अपने कार्यालय से 1लाख दिया वितरण रायपुर शहर मे बाटने का लिया संकलप
विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम विधानसभा मे 25000 हजार दिये बांटे जा रहे,विधायक विकास उपाध्याय कल एक एक घरों में दिया जलाने के लिये पूरे शहर में जगह जगह पण्डाल लगा कर दिया वितरित कर रहे हैं। विकास उपाध्याय खुद इन जगहों में सुबह से उपस्थित हो कर भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण को यादगार बनाने लोगों से अपील कर रहे हैं।