Chhattisgarh

दूध का कालाबाज़ारी,320 रुपये लीटर में बेचा जा रहा दूध

रायपुर ब्रेकिंग
ओवर रेट और रविवार को दुकान खोलने पर टण्डन डेयरी सील की जा रही, 320 रुपए लीटर में बेच रहा था दूध, स्टिंग आपरेशन से भी हुई पुष्टि, कमरछठ के कारण भैंस का दूध ब्लैक कर रहा था, जोन 3 की कार्रवाई
शांति नगर पानी टंकी के पीछे ,कार्रवाई चल रही.,टंडन डेरी में औने पौने दामों पर बेचा  जा रहा दूध,सन्डे लॉकडाउन और त्योहार का भी उठा रहे फ़ायदा,मजबूरी में दूध ख़रीदने को लाचार लोग,जिला प्रशासन  के आदेश का कर रहे है खुला उल्लंघन.,अब दूध के कालाबाज़ारी से परेशान लोग कार्रवाई की कर रहे माँग,डेयरी मैं दूध बेच रहे व्यक्ति ने कहा एक दिन तो कमाने दो,आप 200 को ज़्यादा बता रहे हैं एक घंटा पहले ही मैंने 200-300 रूपए लीटर में दूध बेचा,पंडित हरि शंकर शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर के पास मेन रोड शो में हैं टंडन डेरीपंडित हरि शंकर शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकर नगर के पास हैं टंडन डेरी

Related Articles

Back to top button