बड़ा हादसा विजयवाड़ा के एक होटल में लगी आग, कोरोना केयर सेन्टर के रूप में होता था इस्तेमाल
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्ण पैलेस नाम के एक होटल में आग लग गई है.कोविड पॉज़िटिव लोगों को रखने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल इस होटल का इस्तेमाल केयर सेन्टर के रूप में कर रहा था.आंध्र प्रदेश की गृह राज्य मंत्री मेकाथोटी सुचरिता ने बताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है.सुबह पांच बज कर नौ मिनट पर पुलिस को आग लगने की ख़बर मिली. पांच मिनट में पुलिस घटनास्थल तक पहुंची, साथ ही पुलिसबल और बचाव के लिए टीमें भी वहां पहुंचीं.पांच बज कर 45 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया. अब तक सात लोगों की मौत हुई है.आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार एस राजीव कृष्णा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने हादसे में प्रभावित लोगों के इलाज का और उनकी मदद का वादा किया है.विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर बी निवासुलु ने बताया “पुलिस अब भी ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहां कहां ये लोग आ कर इलाज करा रहे थे. आग लगने के वक्त होटल में 30 से अधिक लोग मौजूद थे. हमने उनमें से अधिकांश लोगों को हमने बचा लिया है. अब तक सात लोगों की मौत हुई है. हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है. “आग से बचने के लिए चार लोग अस्पताल की इमारत से नीचे कूदे थे. अब तक इन चारों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.घायलों को नज़दीक के ही रमेश अस्पताल में ले जाया गया है.कुछ दिन पहले रमेश हॉस्पिटल ने ही कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए इस होटल को किराए पर लिया था.आंध्र प्रदेश सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं, जांच की अध्यक्षता जिला कलेक्टर करेंगे.पीएम और गृह मंत्री ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.उन्होंने लिखा, है, “विजयवाड़ा के कोविड सेंन्टर में लगी आग की ख़बर से दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि जो घायल हैं वो जल्द ठीक हो जाएं. मैंने इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्य़मंत्री से बात की है