नापतौल विभाग के सहायक नियंत्रक पीएसओ और उनके ड्राइवर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पीएसओ और उनके ड्राइवर कि जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है है।,रायगढ़ व दुर्ग दो जिले का प्रभार सम्हालने वाले सहायक नियंत्रक 23 को आए थे रायगढ़ कार्यालय,25 जुलाई को स्वास्थ्य खराब होने पर करवाई हुई थी , कोरोना वायरस की चपेट में आए सहायक नियंत्रक के सम्पर्क में दुर्ग व रायगढ़ के कई लोग आए होंगे ,। बरमकेला और रायगढ़ लोकल में विभागीय कार्य से कई जगह गए हैं इस खबर के बाद कांग्रेस के कई नेताओं में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लगातार बैठक के और मुलाकात कर रहे हैं निश्चित तौर पर उनके ड्राइवर और पीएसओ साथ गए होंगे। ऐसे में ऐतिहासिक के तौर पर सभी को सावधानी बरतनी होगी

Related Articles