Chhattisgarh

कसडोल विधानसभा के विधानसभा के नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विमल साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली में भावुक और रोते हुए अपने पीड़ा व्यक्त की।

कसडोल विधानसभा के विधानसभा के नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विमल साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली में भावुक और रोते हुए अपने पीड़ा व्यक्त की।

कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर बगावत अब दिल्ली तक पहुच गई है, जिन उम्मीदवारों को उम्मीद थी टिकट हमको मिलेगा जब उनका टिकट काट के पैराशूट लोगों को दिया गया तो उनके सब्र का बांध टूट गया कोई दूसरे पार्टी चुनाव लड़ रहा है तो कोई हाई कमान पर विरोध दर्ज कर रहा है

इसी कड़ी में कसडोल विधानसभा के विमल साहू जिनका नाम लगभग तय बताया जा रहा था लास्ट समय में टिकट काट दिया गया, उन्होंने आज दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विमल साहू ने रोते हुए कहा कि यह चार लाख जनता के साथ धोखा है यह आम कार्यकर्ता और कसडोल के साथ धोखा है,

366000 मतदाता में से किसी को भी टिकट दिया जाता तो दुख नहीं होता जितना पैराशूट प्रत्याशी को देने पर हो रहा है सभी लोग दुखी है और मेरे से संपर्क कर रहे हैं तो रो रहे हैं मुझे भी रोना आ रहा है मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं , जिसने भी मेरी राजनीतिक हत्या की है और कसडोल की जनता के साथ धोखा किया है

उन सबकी आह उस व्यक्ति को जरूर लगेगी जीन्होंने इस तरह धोखा देने का काम कसडोल की जनता से किया।
मैं पार्टी कार्यकर्ता हूं पार्टी का काम करूंगा

Related Articles

Back to top button