Chhattisgarh
तृतीय लिंग वर्ग के आवेदकों को भी अब मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
Applicants of third gender category will also get compassionate appointment
मुख्यमंत्री ने तृतीय लिंग वर्ग के हित में लिया बड़ा फैसला
रायपुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में तृतीय लिंग के आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति देने का बड़ा फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि ऐसे शासकीय सेवक जिनकी संतान अथवा आश्रित तृतीय लिंग वर्ग के हैं। उन्हें उनके अविभावक की शासकीय सेवा के दौरान मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति देने का कोई प्रावधान नहीं था। मुख्यमंत्री बघेल ने ऐसे आवेदकों की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए तृतीय लिंग वर्ग के आवेदकों को भी अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग को दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।