Chhattisgarh

अजब छत्तीसगढ़ के गजब कारनामे, 2 ग्रामीणों के बाड़े से हुई गोबर की चोरी

गोबर चोरी का पहला मामला आया सामने।2 ग्रामीणों के बाड़े से हुई चोरी,गौठान समिति जांच में जुटी
कोरिया।हरेली के दिन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के हित में लागू की गई गोधन न्याय योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को अभी ढंग से मिल ही नहीं पाया था कि अब उस पर भी चोरों की नजर पड़ गई है।ताजा मामला ग्राम पंचायत रोझी का है जहां 2 किसानों के सार से गोबर की चोरी कर ली गई है परेशान किसानों ने अब इसकी शिकायत गौठान समिति से की है जो इस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है। कोरिया जिले के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठान समिति को सूचना दी है कि उनके बाड़े से गोबर की चोरी हो गई।
फूलमती पति लल्ला और रिचबुदिया पति सेमलाल के बाड़े से गोबर चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गौठान समिति अध्यक्ष को जानकारी दी कि गोधन योजना के तहत अपने बाड़े में गोबर रखे हुए थे। वहीं सुबह पता चला कि बाड़े से गोबर गायब है।आपको बता दें कि हाल ही में 5 अगस्त को भूपेश सरकार ने गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान हितग्राहियों को किया है। जिसके बाद अब कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के रोझी पंचायत में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है। फिलहाल गौठान समिति ने जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button