India
आखिर जीत ही गए अमिताभ बच्चन कोरोना से,स्वस्थ होकर लौटे घर

महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना को मात दे दी है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषक बच्चन ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी थी उनके साथ ही अभिषेक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ट्वीट के मुताबिक अभिषेक अभी अस्पताल में ही रहेंगे। बता दें कि अमिताभ की बहू ऐश्वर्या व उनकी नातन आराध्या की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन उनकी रिपोर्ट जल्द ही निगेटिव आ जाने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।