Chhattisgarh

अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल पम्प हाउस में अब 25 अगस्त तक लें सकेंगे एडमिशन, बढ़ाई गई तिथि

Admission in English medium school Pump House will be available till August 25, date extended

कोरबा,21 अगस्त 2020/ कोरबा जिला मुख्यालय में पम्पहाउस में नवसंचालित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम के कक्षा पहली से दसवीं तक चयनित छात्र/छात्राएं में अब 25 अगस्त तक प्रवेश ले सकते है। स्कूल में एडमिशन की तिथि को अब 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पंपहाउस के प्राचार्य विवेक लाणडे ने बताया कि प्रवेश के लिए जारी चयन सूची में शामिल सभी विद्यार्थियों को पहले 19 अगस्त तक प्रवेश लेना था। लेकिन कई पालको के द्वारा अब भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने हेतु दस्तावेज जमा नहीं किए है इस हेतु चयन सूची में शामिल विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु 25 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गई है। अभिभावक अब बढ़ी हुई तिथि तक अपने बच्चों के वांछित दस्तावेजो के साथ में नवस्थापित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पम्प हाउस में सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button