टापू बन चुके गाँव मीनूर में पहुँचा प्रशासन 

Administration reached island-built village Minur

16 अगस्त से तहसील भोपालपटनम का ग्राम मीनूर अपने चारों ओर उफनते नदी-नाले से टापू बन चुका है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम गोरला के निकट यह ग्राम बसा हुआ है। परंतु विशाल जलराशि ने हफ्ते भर से दोनों ग्राम के बीच का आवागमन रोक रखा है। पानी की उफनती धाराओं और उसके नीचे के चट्टानों ने मोटरबोट के विकल्प पर दुविधा की स्थिति बना रखी थी।
16 अगस्त से ही इस क्षेत्र में sdm, जनपद पंचायत ceo और तहसीलदार लगातार दौरे कर रहे थे। दो दिन कम वर्षा होने से आज मीनूर के ग्रामवासियो तक पहुँचने का अवसर मिल गया।

Related Articles