सारंगढ़ में बिना मास्क के घूम रहे लोगों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर हुई कार्यवाही ..…
Action taken in Sarangadh without moving around in masks and shops not following social distancing
पूरे जिले में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है । कल जिले भर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 310 व्यक्तियों पर बिना मास्क की कार्यवाही की गई थी । वहीं पूंजीपथरा क्षेत्र में 3 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया था ।आज भी रायगढ़ तथा सारंगढ़ क्षेत्र में बिना मास्क व दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने वालों पर कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में आज बिना मास्क/फेस कवर के घूम रहे 64 व्यक्तियों पर ₹6400 का जुर्माना किया गया , साथ ही 09 दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने पर प्रत्येक दुकान से एक ₹1000-₹1000 का जुर्माना वसूल किया गया है । रायगढ़ जिले के 06 विकासखंडों को रेड जोन तथा एक विकासखंड पुसौर को ऑरेंज जून में रखा गया है । लॉकडाउन में सारंगढ़ पुलिस की व्यवस्था बेहतर देखी गई है , जहां कोविड के प्रति जागरूकता के साथ सख्ती भी बरती जा रही है ।