
कलेक्टर रायपुर के निर्देशन में एवं उपायुक्त आबकारी श्री अरविन्द पाटले के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08/08/20 को गश्त के दौरान २२ मिल चौक से सोमनाथ मंदिर मार्ग शिवनाथ पूल से कुछ दूर पहले रोड पर घेराबंदी कर एक मारुती 800 को रोक कर तलाशी लेने पर उसमे6 peti कुल ३०० नग विदेशी मदिरा गोवा (sprit of smoothness for sale in madhya pradesh) जब्त कर आरोपी चोलराम निषाद सा. पहंदा थाना बेरला को गिरफ्तार कर धारा ३४(२) के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया