Chhattisgarh

9 माह से फरार दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्त

Accused of absconding physical exploitation since 9 months

पति के जेल में होने का उठाया फायदा, अंततः गिरफ्तार जीपीएम पुलिस की कार्यवाही ##
दिनांक 24/12/19 को पीड़िता लिखित आवेदन पर से थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका पति 2015 से गांजा तस्करी के मामले में जगदलपुर जेल में बंद है। जो इसके पति का दोस्त ईश्वर श्रीवास अकेली जानकर तुमसे शादी करूँगा अब तुम्हारा पति नही आ पायेगा, कहकर बहलाफुसला कर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। जब शादी करने को बोली तो इंकार कर दिया। जो लैंगिक शोषण की लिखित रिपोर्ट पर से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 370/19 धारा 376 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा उसके निवास पर दबिश दी गईं थी जो रिपोर्ट की भनक पाकर फरार हो गया था। जिसकी पतासाजी जारी थी।पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को पुराने मामलों के निकाल हेतु निर्देश दिए गए है कि अभियान चला कर पुराने मामलों का निराकरण किया जावे।
इसी क्रम में थाना गौरेला की टीम द्वारा 09 माह पुराने मामले के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि सूचना मिली कि आरोपी अपने किराए के निवास में गौरेला आया है। जो पुलिस टीम ने बिना विलम्ब करते हुए गौरेला सिंधी कालोनी सोफी के मकान में दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब किया ।
आरोपी ईश्वर प्रसाद श्रीवास पिता देवलाल श्रीवास निवासी सलकारोड थाना कोटा हाल मुकाम सोफी का मकान गौरेला को विधि अनुरूप कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button