गुमशुदा तलाश का एक अनोखा आवेदन,दो अधिकारियों को ढूंढने का किया जा रहा है प्रयास

A unique application for missing search, efforts are being made to find two officers

राजधानी रायपुर –  दरअसल एसआई 655 भर्ती के लिए 2018 में आवेदन लिए गए थे और 2 साल बाद भी अब तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है.इससे अभरथियों में नाराजगी है 2 महीने पहले ही इस मामले में मीडिया के सामने गृह मंत्री ने बयान दिया था कि प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दो अधिकारियों को उनके द्वारा नियुक्त किया गया है लेकिन 2 महीने बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने से नाराज अभ्यर्थियों ने सिविल लाइन थाना में आवेदन देकर उन दो अधिकारियों को ढूंढने की गुहार लगाई है.वहीं इस आवेदन को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि यह आवेदन वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लेकर आएंगे

 

Related Articles