कुछ दिनों पहले शर्मशार घटना आई सामने,सीआरपीएफ कैंप के जवान ने आदिवासी महिला के साथ किया दुष्कर्म

दुब्बाटोटा मे कुछ दिनों पहले शर्मशार घटना सामने आई है सीआरपीएफ कैंप के जवान ने आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किया।जिसे फेडरेशन ने आपात बैठक बुलाकर घोर निन्दा किया और कड़ी कारवाई के साथ जिला बंद का आह्वान भी किया, जिसमें कोंटा, दोरनापाल, सुकमा,गादीरास, छिंदगढ़,कुकानार, तोंगपाल ।।
अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण ऐसे घटनाएं घट रही है सभी समुदाय,समाज के भीतर एक कलंक है ऐसा लगता है कि हमारी बहन, मां कहीं भी सुरक्षित नहीं है,ऐसे हालात पर संयुक्त बैठक कर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, आदिवासी महासभा ने उस बहन के खिलाफ अन्याय जो हुआ है उसे न्याय दिलाना और भविष्य में ऐसी घटनाएं किसी भी समुदाय,समाज में न घटे। हमारी बहनें स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।।

Related Articles