Chhattisgarh
रायपुर के बंजारी मंदिर के सामने बाइक की ठोकर से 60 साल की बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत.
….प्लाईवुड फेक्ट्री में गार्ड का काम करके कैलाश नगर उरला स्थित अपने घर लौटते हुए उमेश तिवारी को सड़क पार करते हुए बाइक सवार ने मारी टक्कर….बाइक सवार चंगोराभाठा निवासी लोमत साहू 25 साल अपने परिजनों के साथ होंडा बाइक CG04-KY-4830 से त्यौहार मनाने जा रहा था बेमेतरा स्थित अपने गांव…बाइक सवार लोगो को भी आई चोटे…. सभी घायलों को हिरासत में लेकर मेकाहारा इलाज जारी.….खमतराई थाना के बंजारी चौकी इलाके का मामला.