नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

 

बिलासपुर मे रविवार रात अफसरों की बार पार्टी में बवाल हो गया। पार्टी में शामिल होने के लिए पुलिस अफसर दंपती पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक लिया। इस पर अफसर ने अपना परिचय दिया। यहां तक कि उन्होंने ID कार्ड भी दिखाया, लेकिन बाउंसरों ने नहीं जाने दिया। विवाद इतना बढ़ा कि बाउंसरों ने अफसर से हाथापाई शुरू कर दी। सूचना मिली तो सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर भाग निकला। इसके बाद देर रात करीब 3 बजे तक ड्रामा चलता रहा।

रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में रविवार को अफसरों की पार्टी चल रही थी। इसमें कोतवाली CSP स्नेहिल साहू, गौरेला SDOP रश्मित कौर चावला, चकरभाठा CSP सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड सहित अन्य अफसर आमंत्रित थे। सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड अपनी पत्नी CSP सृष्टि चंद्राकर के साथ पार्टी में देर से पहुंचे। इस पर बाहर खड़े बाउंसर ने उन्हें रोक दिया। बाउंसर का नाम राहुल अग्रहरि बताया जा रहा है।

सवाल-जवाब से नाराज हुए अफसर दंपती, तो हुआ विवाद
आरोपी बाउंसर राहुल ने अफसर दंपती से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना परिचय दिया। नाराजगी जताते हुए अफसर ने आईडी कार्ड दिखाया। आरोप है कि राहुल ने हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद जमकर बवाल शुरू हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस के साथ ही अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी बाउंसर राहुल वहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस मैनेजर अंकित दुबे को पकड़ कर थाने ले गई। देर रात करीब 3 बजे सब लौट गए।

पुलिस की खुली छूट, बार संचालकों की चल रही मनमानी
भूगोल बार सहित शहर में इन दिनों बार संचालकों की मनमानी चल रही है। दरअसल, बार संचालकों को खुली छूट मिली हुई है। इसके चलते थानेदार व स्टाफ बार में जाने से डरते हैं। पिछले कई महीनों से बार में देर रात तक जाम छलकने और खुली शराब बेचने की जानकारी है। इसके बाद भी पुलिस अफसर कोई कार्रवाई नहीं करते। फिलहाल पुलिस अभी बाउंसर की तलाश कर रही है। किसी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है।

 

पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया, समझाने पर भी नहीं माना
सहायक जेल अधीक्षक और CSP सृष्टि चंद्राकर के पति सोनाल डेविड ने बताया कि रात में वे लोग खाना खाने भूगोल बार गए थे। इस दौरान बार बाउंसर ने उनकी पत्नी से दुर्व्यवहार किया। बाउंसर को काफी समझाइश देने की कोशिश की गई। फिर भी बात नहीं बनी। इस पर आई कार्ड दिखाया, लेकिन वह दबंगई करता रहा। इसके चलते उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी। बाद में बार मैनेजर के माफी मांगने पर मामला शांत हो गया।

मामले में FIR नहीं, बाउंसर भी नहीं मिला
कुछ दिनों पहले जारी हुए लोक सेवा आयोग की चयन सूची में सृष्टि चन्द्राकर दूसरे स्थान पर आईं हैं। वहीं सोनाल डेविड ने तीसरा रैंक हासिल किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि पुलिस अफसर भूगोल बार खाना खाने गए थे। रात में एंट्री को लेकर बार बाउंसर के साथ विवाद हो गया। बार बाउंसर की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इस मामले में कोई शिकायत व एफआईआर नहीं कराई गई है।

 

Source-Danink Bhaskar

Related Articles