Chhattisgarh

57 किलो का गांजा हुआ जप्त, 6,00000/- रूपये नगदी रकम

57 kg ganja seized, Rs 6,00000 / - in cash.

यह  निर्देशित किया था कि ओडिसा राज्य के रास्ते से जिला महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पर्व पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे कि इसी क्रम में थाना प्रभारी थाना सांकरा निरीक्षक पी डी कुजूर हमराह स्टाफ सउनि रनसाय मिरी आरक्षक भोजराम दीवान,विजय विकास दिब्य, सूरज निराला, नरेंद्र बीसी ,युचंद बंशे,खिलेश्वर बंजारे,वीरेंद्र कर ,कृष्णकांत रजक, कमल साहू के द्वारा NH-53 गुरुघासीदास चौक सांकरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान बलांगीर ओडिसा से भगतदेवरी की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 03 K1199 को इसारा कर रोका गया जिसे पूछताछ करने पर आरोपी चालक नीलाम्बर करण पिता भोजराज करण उम्र 26 साल निवासी बिसेसरपाली थाना डूंगरीपाली जिला सोनपुर ओडिसा तथा बगल में बैठे आरोपी फकीर विभर पिता शत्रुहन विभर उम्र 20 साल निवासी सुरकाभांठा थाना कनटामाल जिला बौद्ध ओडिसा के कार की डिग्गी में रखे एक सफेद रंग की बोरी में 35 पैकेट तथा डिग्गी के अंदर रखे 22 पैकेट कुल 57 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 57 किलोग्राम कीमती 285,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन स्विपट डिजायर कार OD 03 K 1199 कीमती 6,00000/- रूपये नगदी रकम 1500 रुपये एवं 1ओप्पो का मोबाइल K1कीमती 5000 व 1 सैमसंग का मोबाइल A10S कीमत 5000 कुल जुमला 896500 रुपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button