
आज दिनांक 18/08/2020 को जरिए मुखबिर ग्राम लिमऊगूडा में अवैध महुआ शराब रखने तथा बिक्री कि सूचना पर ग्राम लिमऊगुड़ा पहुचकर (1)आरोपी रूपधर चौहान पिता कन्हैया चौहान उम्र 39 साल जाति गाड़ा निवासी ग्राम लिमऊगुड़ा के घर बाड़ी से एक नीला रंग के 100 लीटर के ड्रम में हाथ भट्टी का बना अवैध महुआ शराब 50 लीटर कीमती 5000 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आब. एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई किया गया ।
(2) आरोपी देवसिंह निषाद पिता अरखित निषाद उम्र 22 साल जाति केंवट ग्राम लिमऊगुड़ा के घर के बाड़ी से 03 सफेद रंग के 10 लीटर वाली जरकिन में भरा 30 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती 3000 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अप० क्र०- 289/20 एवम् 290/20 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।