प्रदेश में देर रात 429 नए मरीजों की हुई पहचान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल 429 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने रात साढ़े 10 बजे की स्थिति में अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी की है। नए 124 कोरोना मरीजों की पहचान होने की पुष्टि की है। इनमें जिला रायपुर से 38, बस्तर से 21,बीजापुर से 11,दंतेवाड़ा से 10,सुकमा से 9,रायगढ़ से 7, राजनांदगांव से 6, दुर्ग से 4, बिलासपुर से 4,जांजगीर चांपा से 4,बेमेतरा से 2, बलौदाबाजार से 2, बालोद से 1,कवर्धा से 1, धमतरी से 1,कोरबा से 1,मुंगेली से 1,कांकेर से 1 मरीज की पहचान हुई है। बता दें कि आज मिले 429 मरीजों में अकेले रायपुर जिले से कुल 199 मरीजों की पहचान हुई है। इससे पहले देर शाम जारी बुलेटिन में 305 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें रायपुर से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 5, मुंगेली, सूरजपुर, कबीरधाम से 2-2, बालोद, बेमेतरा,महासमुंद, सरगुजा, कोरिया और दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज शमिल थे। रविवार को 261 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। आज 4 मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। प्रदेश में अब तक कुल 7613 कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें 4944 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 43 मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल 2626 एक्टिव केस हैं
।