प्रदेश के 178 कोविड केयर सेंटर्स में 21,097 बिस्तर के इंतजाम किए गए

21,097 beds arranged in 178 covid care centers in the state

रायपुर. 17 अगस्त 2020. कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 178 कोविड केयर सेंटर्स में 21 हजार 097 बिस्तरों की व्यवस्था है। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 30 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है।बालोद जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 600, बलौदाबाजार-भाटापारा में 582, बेमेतरा में 550, बलरामपुर-रामानुजगंज में 440, बस्तर में 1250, बीजापुर में 80, बिलासपुर में 717, दंतेवाड़ा में 504, धमतरी में 1180, दुर्ग में 1574, गरियाबंद में 235, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 200, जांजगीर-चांपा में 1235, जशपुर में 560, कांकेर में 550, कबीरधाम में 460, कोंडागांव में 870, कोरबा में 850, कोरिया में 181, महासमुंद में 200, मुंगेली में 434, नारायणपुर में 100, रायगढ़ में 1000, रायपुर में 4640, राजनांदगांव में 310, सुकमा में 825, सूरजपुर में 250 और सरगुजा जिले में 730 बिस्तर उपलब्ध हैं। धमतरी जिले में 26, जांजगीर-चांपा में 13, रायपुर, कोरिया, जशपुर और सरगुजा में 11-11 तथा बिलासपुर में दस कोविड केयर सेंटर्स संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित 166 क्वारेंटाइन सेंटर्स में भी 4261 बिस्तर हैं।

Related Articles