Chhattisgarh

एटीएम से पैसा चोरी करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार

07 accused arrested for stealing money from ATM

एटीएम कार्ड का पैसा चोरी के राज्य गिरोह के सभी 07 आरोपी गिरफ्तार
घटना दिनांक 19.07.2020 के 22:00 बजे से 20.07.2020 के 8:30 बजे
घटना में प्रयुक्त वाहन i20 कार एवं कंटेनर ट्रक RJ11 GB 4869 एवं ट्रक RJ 11 GK 0415
चोरी गई मशरूका सिमगा एटीएम चोरी केस ₹5,20,100

जप्त रकम
01. सिमगा एटीएम चोरी केस ₹3,50,000
02. उड़ीसा के अंगूल शहर में एटीएम चोरी के ₹18,50,000
03. कुल जप्त रकम नगद ₹22,00,000

आरोपियो से जप्त सामग्री

01. एक देसी कट्टा
02. 05 नग धारदार चाकू
03. एक नग डेटोनेटर एवं फ्यूज वायर
04. 1 नग जिलेटिन रॉड
05. गैस कटर टॉर्च
06. 02 नग आक्सीजन सिलेंडर
07. एक नग एलपीजी सिलेंडर
08. तीन स्प्रे पेंट
09. दो नगर टायर लीवर राड
10. 02 नग ग्लवस 02 नग पेचकस
11. एक नग पाना
12. सिलेंडर चाबी वायर कटर
13. घटना के समय पहने हुए लोवर
14. 5 नग मोबाइल

 

विवेचना के पहलू

37 स्थानों के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का 2700 घंटे के फुटेज का किया गया जांच
68 से अधिक बोर बाडियो का जांच किया गया
घटनास्थल के नजदीक के 04 महत्वपूर्ण पॉइंट के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर समस्त वाहनों का जांच कर घटना में प्रयुक्त i20 कार के अतिरिक्त कंटेनर वाहन का पहचान किया गया
200 किलोमीटर के दायरे के सभी टोल प्लाजा सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डर एंट्री प्वाइंट की जांच किया गया
सीमावर्ती जिला एवं राज्य के पहुंच मार्ग के सभी होटल ढाबा लाज का जांच किया गया
पूर्व के एटीएम चोरी की घटनाओं का अध्ययन कर मेवात गिरोह के तरीका वारदात की जानकारी लिया गया

वारदात का तरीका

आरोपियों द्वारा सिमगा एटीएम चोरी केस में कंटेनर वाहन में i20 कार को हरियाणा से लोडकर वारदात वाली जगह से 20 किलोमीटर दूर रखते थे
बड़ी कार्गो वाहन की सहायता से दिया गया था घटना को अंजाम
एटीएम के आसपास की रात के समय गैस कटर के काट कर अंदर रखी रकम लूट कर हो जाते थे फरार

गिरफ्तार आरोपियों के नाम एवं पता

01. अमर अली उर्फ तौफिक पिता सिराजुद्दीन उम्र 28 वर्ष साकिन चांदनकी थाना पुन्हाना जिला नूहू हरियाणा
02. हैदर अली असर खान उम्र 28 वर्ष साकिन नवलगढ़ थाना बिछोर जिला नूहू हरियाणा
03. तारीफ खान पिता जुल्ला खान उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम डूगरान शहजाद पुर थाना पिनगवा जिला नूहू हरियाणा
04. मोहम्मद उर्फ चवन्नी पिता इब्राहिम उम्र 27 वर्ष साकिन सलंबा थाना नुहू जिला नूहू हरियाणा
05. मुनफैद पिता फज्जर मुसलमान उम्र 30 वर्ष साकिन बिछौर थाना बिछोर जिला नूहू हरियाणा
06. अमानत पिता उस्मान उम्र 25 वर्ष साकिन चांदनकी थाना पुनहाना जिला नूहू हरियाणा
07. आजाद पिता हारून उम्र 32 वर्ष साकिन विसरू थाना पुनहाना जिला नूहू हरियाणा।

प्रार्थी यशवंत साहू पिता साहू उम्र 27 साल निवासी शंकर नगर सिमगा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20.07.2020 को रात्रि 3:45 बजे अज्ञात आरोपियों द्वारा एसबीआई बैंक परिसर सिंगर में स्थित एटीएम मशीन के कैश काउंटर को गैस कटर से काटकर चोरी कर ले गए हैं उस समय मशीन में कुल ₹5,20,100 थे। प्रकरण की सूचना मिलते ही डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में जिला बलोदाबाजार, रायपुर बेमेतरा पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु निर्देशित किया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सर्वप्रथम एटीएम एवं बैंक के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेकिंग की कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस की दूसरी टीम द्वारा पूर्व में पकड़े गए एटीएम चोर गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया गया। पुलिस टीम द्वारा सिमगा से बेमेतरा, कबीरधाम होते हुए सागर मध्य प्रदेश तक लगातार 37 स्थानों के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के 2700 घंटे का सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चेकिंग की गई। घटनास्थल के 80 किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी फुटेज में प्रयुक्त i20 कार घटनास्थल से 1 किलोमीटर के बाद कहीं भी नजर नहीं आने पर घटनास्थल के आसपास के सभी 68 जाट बोर बाडियों का जांच किया गया, जहां से कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान पुलिस टीम को पता चला कि उसी रात को तिल्दा शहर जिला रायपुर के भी 02 एटीएम में लूट करने की कोशिश की गई थी। अन्य तकनीकी विश्लेषण विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग एवं घटना के समय में एक कार्गो वाहन की संलिप्तता का पता चला। उक्त कार्गो वाहन तिल्दा शहर सिमगा, बेमेतरा एवं अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया।

बलौदाबाजार पुलिस टीम द्वारा उक्त कंटेनर वाहन का पतासाजी किया गया जो बसना टोल प्लाजा से संदिग्ध वाहन को उड़ीसा राज्य की ओर जाने की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज्य सीमा पर एवं आसपास पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को उड़ीसा राज्य में से लौटते समय पकड़ा गया। संदिग्ध कंटेनर मे 03 संदेही सवार थे तथा उसके साथ चल रही एक अन्य ट्रक क्र. RJ 14 GK 0415 में सवार लोग संदिग्ध कंटेनर के चालक से इशारों में बात करने पर उक्त ट्रक को पुलिस के द्वारा रुकने का आदेश देने पर ट्रक चालक अपने वाहन को तेजी से भगाने लगा, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर रोका गया। जिस पर वाहन में सवार 02 संदिग्ध कूदकर खेतों की ओर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। दोनों वाहनों के संदिग्ध तारीफ खान, अमर अली, हैदर अली, आजाद, अमानत मुनफैद, मोहम्मद उर्फ चवन्नी से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। जिस पर से सभी संदिग्धों एवं दोनों वाहनों को जांच हेतु हिरासत में लेकर सिमगा लाकर पूछताछ कर मेमोरेंडम दिया गया, जिसमें आरोपियों के द्वारा खुलासा किया गया कि सभी हरियाणा मेवात के रहने वाले हैं। जो यूट्यूब एवं फिल्मों से एटीएम में पैसा चोरी करने का आईडिया लेकर योजना बनाकर दिनांक 19.07.2020 को आरोपीयान हरियाणा से एक कंटेनर ट्रक क्रमांक RJ GB 4869 में एक i20 कार को लूट कर सिमगा एवं तिल्दा क्षेत्र में आए तथा कुछ समय तिल्दा शहर के बाहरी इलाके में रुक रहे। दिनांक 20.07.2020 को कंटेनर को लेकर सिमगा क्षेत्र में प्रवेश कर सिमगा पुराना पुलिया के आगे बेमेतरा रोड में से i20 कार को उतार कर उक्त कार में सवार होकर सिमगा एवं तिल्दा शहर में एटीएम मशीनों का रेकी किये।

सिमगा स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को पूर्वान्ह 3:00 से 4:00 के बीच काटकर नगदी रकम चोरी कर लिए फिर उक्त कार से सिमगा पुराना पुलिया जाकर कार को कंटेनर में लोड कर हरियाणा वापस चले गए एवं चोरी की रकम ₹5,20,000 को आपस में बांट कर रख लिये। घटना में कम रकम मिलने पर पुन: एटीएम मशीन में डकैती करने की तैयारी के साथ सभी 07 आरोपी 02 अलग-अलग ट्रक में उड़ीसा गए एवं अंगुल शहर में एक इको कार चोरी कर उक्त कार में सवार होकर 02 एटीएम मशीन काटे। जिसमें से 01 एटीएम मशीन से नगदी रकम चोरी कर इको कार को शहर से कुछ दूर छोड़कर कंटेनर एवं ट्रक में बैठकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में भी बड़ी एटीएम डकैती की योजना के साथ वापस आते समय विशेष टीम के द्वारा बसना के पास पकड़ा गया।

आरोपीयान से पूछताछ एवं मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपियों के पास से एवं ट्रकों का सघन चेकिंग करने पर सिमगा चोरी केस के नगदी रकम ₹3,50,000 उड़ीसा अंगुल शहर के एटीएम चोरी मामले के नगदी रकम ₹18,50,000 कुल नकदी रकम ₹22,00,000 एवं 01 देसी कट्टा, 05 नग मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया। उड़ीसा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दिया गया है जिस पर से उड़ीसा पुलिस टीम विवेचना हेतु छत्तीसगढ़ रवाना हुई है। प्रकरण में *आरोपी यान के विरुद्ध धारा 120 बी, 402,458,399 भादवी 25 आर्म्स एक्ट, 03 विस्फोटक अधिनियम जोड़ कर विवेचना किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button