ChhattisgarhGaurella pendra marwahi
02 अक्टूबर गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित
जिले की समस्त विदेशी मदिरा दुकानें रहेगी बंद

गौरेला पेंड्रा मरवाही 30 सितम्बर 2021// राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने 02 अक्टूबर गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन अर्थात 02 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती को जिले की समस्त विदेशी मदिरा की दुकाने एफ.एल.-1(घघ) को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु एतद द्वारा आदेशित किया गया है। संबंधित वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक गांधी जयंती को अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रभार क्षेत्र की सभी विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल.-1(घघ) को 2 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती शनिवार को ना तो मदिरा का विक्रय होने पावे और ना ही किसी भी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार ही हो। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिये गए है।