Gaurella pendra marwahi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मरवाही कांग्रेस कार्यालय में मनाई गयी

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ 2/10/2021 राष्टपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मरवाही कांग्रेस कार्यालय में जिला और ब्लाक पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाई गयी ।

इस दौरान वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर ही देश की तरक्की की जा सकती है। मरवाही में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान सफाई अभियान पर जोर दिया गया l
जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने अपने वक्तव्य में कहाँ की आज हम दोनों महापुरषों के जयंती मनाने पर हम सब बेहद गौरवान्वित हो रहे है।


बहादुर शास्त्री अपने देश के लिए बलिदान और सच्ची देश भक्ती के लिए सदैव जाने जाएंगे। मरणोपरांत इन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वही बापू को याद करते हुए कहाँ की अपने सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के दम पर अंग्रेजों को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनके अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया ने सलाम किया, यही वजह है कि पूरा विश्व आज का दिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाता है। महात्मा गांधी के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व का मार्गदर्शन करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगेl


महात्मा गांधी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही 2 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है
कार्यक्रम में– ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला प्रतिनिधि हरीश राय प्रदेश महिला सचिव बुंदकुवर सिंह जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार जिला सचिव तुलसी अनुरागी किसान नेता भानु ओटावी ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास जिला महिला नेत्री में शांति सिंह रेखा तिवारी ब्लाक सचिव ज्योति जायसवाल कोषाध्यक्ष ब्लाक अनिल गुप्ता आदि जिला ब्लाक के काँग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button