ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को 1964 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात*

वर्चुअल माध्यम से किया गया विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

गौरेला पेंड्रा मरवाही 19 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलावासियों को 1964 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी गई। उन्होंने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए लगभग 877 लाख रूपए के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 1086 लाख रूपए के 12 विकास कार्यो का शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सौगात दिए । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में वीडियो कॉफ्रेंसिंग का यह वर्चुअल कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट परिसर अरपा सभाकक्ष मे आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए गए कार्यो में सेमरदरी-पसान मार्ग पर सुखाड़ नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण लागत राशि 529.23 लाख, गौरेला केंवची मार्ग के कि.मी. 249/2 एवं 249/6 में पुल का निर्माण कार्य लागत राशि 348 लाख शामिल है। इसी प्रकार शिलान्यास किए जाने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत ग्राम निमधा ( हास्टल) से ग्राम दरमोहली मार्ग लंबाई 3.20 किलोमीटर लागत राशि 410.88 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत सेरमदर्री नल जल योजना लागत राशि 113.80 लाख, धोबहर नल जल योजना लागत राशि 91.08 लाख, झाबर नल जल योजना लागत राशि 85.60 लाख, परासी नल जल योजना लागत राशि 80.89 लाख, अमरपुर नल जल योजना लागत राशि 77.75 लाख, रूमगा नल जल योजना लागत राशि 61.8 6 लाख, चंगेरी नल जल योजना लागत राशि 42.0 6 लाख, अंधियारखोह नल जल योजना लागत राशि 38.46 लाख, मडई नल जल योजना लागत राशि 34.95 लाख, अंडी नल जल योजना लागत राशि 29.57 लाख, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत डीएमएफ मद से मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल पेण्ड्रारोड में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य लागत राशि 10 लाख, वार्ड नं 12 में मुक्तिधाम के बाउण्ड्रीवाल एवं मुख्य गेट का निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख, शा.कन्या उ.मा.वि. पेण्ड्रा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख शामिल है। अरपा सभाकक्ष मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि जिला कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button