AutomobileBilaspurBollywoodChhattisgarhDelhiEconomyEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaKorbaMumbaiNew DelhiPoliticsRaipurSportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली

बिग ब्रेकिंग – बेमेतरा गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव:​​​​​​छत्तीसगढ़ में एक माह बाद फिर स्कूली बच्चे संक्रमित

सभी की उम्र 12 से 15 साल; 26 सितंबर तक स्कूल बंद, सभी स्टूडेंट्स के टेस्ट के आदेश

नीतेश वर्मा 

ब्यूरो हेड

 

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इस बार बेमेतरा के सरकारी गर्ल्स स्कूल में 7 बच्चियां पॉजिटिव मिली हैं। इन सभी बच्चियों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। रिपोर्ट आने के बाद 26 सितंबर तक स्कूल बंद कर दिया है। करीब एक माह बाद फिर से स्कूली बच्चों में संक्रमण सामने आया है। इसके बाद कलेक्टर ने क्षेत्र के सभी स्कूलों में बच्चों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को रैंडम सैंपल जांच के लिए साजा स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची थी। इस दौरान 6 बच्चियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद यहां कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं साजा BMO ने बताया कि मंगलवार को भी एक बच्ची में संक्रमण मिला है। इसके बाद संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। सभी छात्राओं का घर में ही इलाज किया जा रहा है।

 

क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों का होगा टेस्ट
बच्चों के संक्रमण का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने साजा का दौरा किया। इस दौरान वह स्कूल का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई और चर्चा की। डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र साजा के सभी स्कूलों में बच्चों की जांच के लिए 4 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।

जिले में सबसे पहले साजा से ही फैलना शुरू हुआ था संक्रमण
कोरोना की दोनों लहर में जिले में साजा से ही संक्रमण फैलने की शुरुआत हुई थी। दोनों बार इसे ही सबसे पहले कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। जिले में अब तक 19953 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस सोमवार तक सिर्फ 7 थे, जो अब बढ़ गए हैं। संक्रमण की दोनों लहर में 312 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी लहर में अब तक 236 मरीजों की जान गई है।

Related Articles

Back to top button