Chhattisgarh

पतंजलि ने मनाया रक्तदान दिवस

रक्तदान कर साप्ताहिक रक्तदान दिवस मनाया गया

दुर्गा केसरवानी, कोरिया चिरमिरी / युवा भारत पतंजलि छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 19 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 से 1 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबाजार चिरमिरी में रक्तदान कर साप्ताहिक रक्तदान दिवस मनाया गया। जिसमें युवा भारत जिला कोरिया व लायंस क्लब वरदान के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया।

इस अवसर पर जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. चिकनजूरी नें युवा भारत पतंजलि व अन्य सहयोगी संगठनों को इस पुनीत आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए रक्तदान के इस महादान को मानव सेवा की दिशा में एक बड़ी सेवा बताया और आगे भी इसे करते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम प्रभारी योग सेवक संजय गिरि नें रक्तदान को एक सेवा के साथ ही समाज के सभी वर्गों, जाति- धर्मों को जोड़ने का मार्ग बताया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम सहोदर, खलील, नरेश, दिलीप गुप्ता ( वकील ), श्यामबाबू,बल्लू भाई,रामबाबू गुप्ता, सुब्रोतो, धनलाल केसरवानी, शिवानी, जिगना,चोलु सेठिया, अंजना जायसवाल ,आभा अग्रवाल, ममता, अन्नपूर्णा गुप्ता, सुमन अग्रवाल, प्रीति अग्रहरि व युवा भारत कोरिया तथा लायंस क्लब वरदान के पदाधिकारियों ने रक्तदानकर्ताओं को फल- जूस देकर हिस्सेदारी निभायी। शिविर में सभी रक्तदाताओं को जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ चिकनजूरी के द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया गया।

इस अवसर पर स्थानीय बड़ा बाजार योग समिति, कार्यक्रम प्रभारी युवा भारत छत्तीसगढ़ के सोशल हेड संजय गिरि , जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. चिकनजूरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाजार के डॉक्टर यादव, डॉ गजभिये, डॉ करण के साथ जिला ब्लड बैंक व बड़ा बाजार हॉस्पिटल के स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रक्तदान शिविर प्रभारी संजय गिरि नें लायंस क्लब, योग समिति, जिला ब्लड बैंक की टीम व स्थानीय डॉक्टर्स व स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में युवा भारत के राज्य प्रभारी गोस्वामी जयंत भारती का मार्गदर्शन सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button