AutomobileBilaspurChhattisgarhEntertainmentGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaRaipurUncategorizedWorld

देश मे मानवता की मिसाल बनते जा रही है टीम मानवता की सेवा भावना,सामाजिक मुद्दे पर इस संगठन का देश मे अग्रणी भूमिका ,लगातार लोग जुड़ रहे

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

आज के युग मे जब इंसान इतना स्वार्थ ,लालच के इतना वशीभूत हो चुका है कि अपनो की मदद से कतराने लगा है, वही एक ऐसा संगठन सामने आया जिसके लिए मानवता ही सब कुछ है इनके सदस्यों की निष्ठा समर्पण कार्यप्रणाली देखकर लोग इनकी तारीफ करने से पीछे नही हटते
कोरोना काल मे जहाँ इस संगठन ने इंसानियत की अद्भुत मिसाल पेश की जहाँ बड़े बड़े सिस्टम ने घुटने टेक दिए वहाँ टीम मानवता ने अपनी कार्यप्रणाली निष्ठा समर्पण से पूरे देश मे मदद पहुचाई, कोरोना काल के बाद भी ये संगठन हर मुद्दे पर काम कर रहा है, पर्यावरण पौधरोपण को लेकर इस संगठन की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है।


टीम मानवता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया हमारा उद्देश्य हर उस जगह में हरियाली की चादर ओढ़ाना है जहाँ जगह और जरूरत दोनो हो कोरोना ने सबको एक सीख दी है पर्यवारण के साथ खिलवाड़ करोगे तो आपको कोई नही बचा सकता हमारी संगठन पूरे देश मे पर्यवारण जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहती है, साथ तालाबो के पूर्णउद्धार के लिए सुबह सुबह हम तालाबो की सफाई करने का कार्य करते है ।


बच्चो के चेहरे में ले आये खुशी- टीम मानवता को खबर मिली कि आज पास के कई स्कूलों में छोटे छोटे बच्चों के पास जूते चप्पल नही है ये जानकर प्रिंस वर्मा मोहम्मद नफीस अभिषेक ठाकुर ने इन बच्चों के चेहरे में खुशी लाने की ठान ली और सुबह स्कूल खुलते ही जूते चप्पल लेकर पहुच गए ,नए नए जूते चप्पल देख बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा,

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने बताया कि टीम मानवता हर उस बच्चे की मदद करेगी जिसको जरूरत है ।
टीम मानवता को देखकर वाकई लगता है कि ये देवदूत की तरह काम कर रहे है इनकी पूरी टीम का जीवन दूसरे की भलाई के लिए संकल्पित है ।

Related Articles

Back to top button