BilaspurChhattisgarhGaurella pendra marwahi

टीम मानवता ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शाश्त्री कर जन्मदिन पर तालाबो की साफ सफाई,रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया ।लोगो को भी आगे आने को प्रेरित किया

टीम मानवता ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शाश्त्री कर जन्मदिन पर तालाबो की साफ सफाई,रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया ।लोगो को भी आगे आने को प्रेरित किया

आज पुर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर #टीम_मानवता एवम #अरपा_अर्पण_महाअभियान,आश्रय निष्ठा वेलफेयर परिवार के सदस्यों द्वारा जोरापारा के तालाब की साफ सफ़ाई की शुरुआत की गई ।। तालाब का पानी इतना गंदा है की बीमारी से लेकर कोई जीव तक जिंदा नही रह सकता

कार्य बहुत ही कठिन है, परंतु कहते है एक छोटी सी शुरुआत ही बदलाव ला सकती है । सबसे पहले निगम और जन सहयोग से नाली का पानी उसमें ना जाये उसकी व्यवस्था प्राथमिक है साथ ही सफाई अभियान जारी रहेगा ।। आसपास के नागरिकों से अपील है कि जन सहयोग करे ताकि कार्य तय समय से पहले ही पूर्ण हो जाये ।।

आज के कार्य से प्रभावित हो कर बिलासपुर नगर निगम द्वारा भी इस मुहिम को सहयोग करने का आश्वासन मिला है ।

प्रतिदिन सुबह 7 बजे से सफाई अभियान किया जाएगा । और जल्द से जल्द इस कार्य को खत्म कर बिलासपुर शहर के अन्य तालाबों की सफाई की जायेगी, ताकि शहर साफ और स्वच्छ रहे
।साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही में रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया ।

आज की सेवा में टीम मानवता के राष्टीय अध्यक्ष प्रिंस वर्मा,मनोज सोनी, अभिषेक ठाकुर जय पाठक , वर्षा ताम्रकार,चारु,अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, आकृति शर्मा ,डॉक्टर अल्पना कश्यप ,अपूर्वा शुक्ला ,रवि यादव, सुधीर सेवते , ,प्रकाश तिवारी ,श्याम मोहन दुबे ,अभिषेक रहे।।

Related Articles

Back to top button