BilaspurBollywoodDelhiEconomyEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaKorbaMumbaiNew DelhiPoliticsRaipurSportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली

“जीतव खेल खेल म” छत्तीसगढ़ के पहले रियल्टी गेम शो की शूटिंग शुरू हुई

गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन की शानदार प्रस्तुति

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

जीतव खेल खेल म छत्तीसगढ़ के पहले रियलिटी गेम शो की शूटिंग हुई शुरू

गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन की प्रस्तुति निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव लेकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ का पहला रियलिटी गेम शो जीp जिसकी शूटिंग रायपुर स्थित डॉ अजय सहाय फिल्म सिटी जोरा में प्रारंभ हो चुकी हैl

इस खेल को के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया ,जो कि पूर्णता निशुल्क था

 

इन सभी प्रतिभागियों को रायपुर आमंत्रित कर गेम शो की शूटिंग शुरू की गई है इस शो में प्रत्येक एपिसोड में 10 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा रहा है और इनामी राशि के रूप में ₹10000 तक हर एपिसोड में इनाम बांटे जा रहे हैं साथ ही बहुत अच्छे गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं गेम शो के बारे में शो के निर्देशक और होस्ट अनुपम भार्गव ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला रियलिटी गेम शो है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा क्योंकि इससे पहले इस तरह का कोई भी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ सभी प्रतियोगियों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया है और शो की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है इस गेम शो में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार मन कुरैशी ,करण खान ,प्रकाश अवस्थी ,राजेश अवस्थी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त निर्देशक मनोज वर्मा साथ ही संजय महानंद ,क्रांति दीक्षित ,बॉबी खान जैसे दिग्गज कलाकार इस गेम शो में बतौर अतिथि प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आएंगे

 

मनोरंजन से भरपूर इस गेम शो की शूटिंग के दौरान ही सभी लोगों ने बहुत इंजॉय किया सभी अतिथियों का कहना था कि छत्तीसगढ़ के दर्शक को इस तरह के गेम शो में भाग लेकर काफी अच्छा महसूस होगा क्योंकि अभी तक रियालिटी शो सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही होते रहे हैं जिनमें भाग लेना इतना आसान नहीं था जितना छत्तीसगढ़ के पहले रियलिटी गेम शो में है निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस गेम शो का फॉर्मेट बहुत जबरदस्त है और पहले सीजन के बाद इसके लगातार सीजन आते रहेंगे उनके चैनल जी एस प्रोडक्शन मैं और भी कई रियलिटी शो की प्लानिंग चल रही है जो छत्तीसगढ़ की छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालेगा बहुत जल्द ही इस गेम शो का प्रसारण जीएस प्रोडक्शन के युटुब चैनल में किया जाएगा|

लिंक नीचे दिया गया है

https://youtube.com/channel/UC4GSFpg9DX3JTrEZkKvFrYA

 

Related Articles

Back to top button