AutomobileBilaspurChhattisgarhEntertainmentGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaRaipurUncategorizedWorld

छत्तीसगढ़ में साहित्य के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत होकर नंदकिशोर तिवारी के साथ बिलासपुर के उनके साहित्यकार, संस्कृति कर्मियों ने इण्डियन कॉफी हाउस में उनको बधाई दी और कॉफी का आनंद लिया।

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

छत्तीसगढ़ में साहित्य के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत होकर नंदकिशोर तिवारी के साथ बिलासपुर के उनके साहित्यकार, संस्कृति कर्मियों ने इण्डियन कॉफी हाउस में उनको बधाई दी और कॉफी का आनंद लिया।

इस अनौपचारिक और आत्मीय अवसर पर आशीष कुमार खण्डेलवाल ने उन्हें एक छोटी सी भेंट भी प्रदान की।
कॉफी के साथ श्री तिवारी ने अपने पुराने दिनों और उन दिनों के मित्रों, स्मरणीय प्रसंगों को साझा किया। वो सुनहरे दिन थे।


साहित्यकार रामकुमार तिवारी, आशीष खंडेलवाल, टिंकू बग्गा के साथ श्री सतीश जायसवाल जी ने उन दिनों की स्मृतियों का साझेदार हो सका।नंदकिशोरजी श्री सतीश जायसवाल जी के पुराने मित्र हैं।दोनो ने अपनी साहित्यिक यात्रा प्रायः साथ साथ शुरू की।और अब भी उनकी रचना यात्रा वैसे ही साथ साथ चल रही है।

Advertisement

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button