ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-गुजरात की तर्ज पर बीजेपी के पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों पर लगाएगी दांव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बोले किसी का भी नम्बर लग सकता है,किसी की बपौती नही ।

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-गुजरात की तर्ज पर बीजेपी के पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों पर लगाएगी दांव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बोले किसी का भी नम्बर लग सकता है,किसी की बपौती नही ।

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी में लागू हो सकता है गुजरात फार्मूला ! राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बोले, ‘गुजरात में जब मंत्रिमंडल बदल सकता है, तो किसी का भी नंबर लग सकता है, यह किसी की बपौती नहीं’

सत्ता वापसी की जद्दोजहद में जुटी छत्तीसगढ़ बीजेपी इन दिनों कई सवालों से जूझ रही है.सबसे बड़ा सवाल यह है कि चुनाव के पहले संगठन क्या कोई बड़ा बदलाव देखेगा? इन सवालों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने संकेत दिए हैं कि नए चेहरों पर बीजेपी दांव लगा सकती है. युवा सम्मेलन में अपने भाषण में शिव प्रकाश ने गुजरात फार्मूले का जिक्र करते हुए दो टूक कहा, ” जब गुजरात में पूरा मंत्रिमंडल बदल सकता है, तो इसका मतलब यह है कि नए लोगों का नंबर लग सकता है. यह किसी बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के एक नेता ने बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से कई गोपनीय सर्वे समय-समय पर किए जाते हैं.

इन सर्वे के जरिए जिस तरह की रिपोर्ट दिल्ली तक पहुंच रही है, यह राज्य संगठन का नेतृत्व कर रहे नेताओं के लिए ठीक नहीं है. बताते हैं कि नेताओं के आपसी टकराव का खामियाजा संगठन को भुगतना पड़ सकता है, लिहाजा इन तमाम पहलुओं पर चर्चा की जा रही है कि समय रहते एक ठोस रणनीति बना ली जाए. वरिष्ठ बीजेपी नेता कहते हैं कि मौजूदा तस्वीर बता रही है कि चुनाव में उम्मीदवारी तय करने की स्थिति में करीब 70 से 80 फीसदी नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button