ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष बने कृष्णा पाण्डेय

जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से रखना हम सबकी जिम्मेदारी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 21/09/2021 छत्तीसगढ़ राज्य पंजीयन क्रमांक 3899 छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष लॉ.एस.एन.पटेल ने जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिलाध्यक्ष पद पर कृष्णा पाण्डेय जी को मनोनीत कर जिले की जिम्मेदारी सौंपकर कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु कहा है साथ ही समिति का विस्तार करके प्रदेश अध्यक्ष /प्रधान कार्यालय के पास अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा संविधान अनुसार कार्य करते हुये समय समय पर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।*

*छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति(केंद्रीय सतर्कता आयोग CVC एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग NHRC नई दिल्ली द्वारा प्रमाणित) समिति में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिलाध्यक्ष पद पर बसंतपुर पेण्ड्रा निवासी कृष्णा पाण्डेय को नियुक्त किये जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है साथ ही समस्त वर्ग समुदाय के लोगों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त ब्राह्मण समाज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पदाधिकारियों ने समाज की ओर से अभिनन्दन करते हुये बधाई व शुभकामनाएं दी है।*

*जिलाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी दिए जाने से कृष्णा पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश समिति के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से रखना हम सबकी जिम्मेदारी होगी।बहुत जल्दी जिले में बैठक का आयोजन कर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी समिति का गठन कर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराया जायेगा। इस समिति के द्वारा महतिपूर्ण कार्य किये जाने पर पाण्डेय ने कहा है कि जनसेवा में 8 सालों से सक्रिय छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति को केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली ने सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट से नवाजा है तथा सर्वश्रेष्ठ समाज सेवी संगठन घोषित करते हुए उसे गुड गवर्नेंस एवं हाईएस्ट स्टैण्डर्ड ऑफ इंटेग्रिटी पर आधारित सहभागिता प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। इस समिति के माध्यम से जनजागृति लाने, आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने,आम जनता के अधिकारों का हनन रोकने के लिए समुचित पहल करने,पीड़ित मानवता की सेवा करने,के साथ ही साथ जनहित में विभिन्न शिविर निःशुल्क चिकित्सा शिविर,विधिक जागरूकता शिविर आदि के माध्यम से जनसेवा का कार्य विगत 8 सालों से किया जा रहा है।शासन द्वारा पंजीकृत समस्त समाजसेवी संगठनों द्वारा किये जा रहे जनहितैषी कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति को सर्वश्रेष्ठ समाजसेवी संगठन घोषित करते हुए सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट प्रदान किया गया है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में भी अतिशीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार एवं गठन की प्रक्रिया की रुपरेखा बनाई जा रही है जिसमें सभी विकासखण्ड के प्रमुखजन समाजसेवी इस समिति में जुड़कर संविधान अनुरूप कार्य करने में अपनी भूमिका निभायेंगे तथा जनहितैषी कार्य ,जनहित के मुद्दों को समिति के बीच रखकर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर कार्य क्रियान्वित किया जाना हमारी समिति का लक्ष्य होगा।*

Related Articles

Back to top button