ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

कलेक्टर ने सीख कार्यक्रम के बेहतर संचालन को सराहा

कलेक्टर ने सीख कार्यक्रम के बेहतर संचालन को सराहा

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 सितंबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सीख कार्यक्रम अंतर्गत जिले में चल रहे गतिविधियों की सराहना की है। जिला प्रशासन/ यूनिसेफ और समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गौरेला पेंड्रा-मरवाही जिले में समुदाय आधारित सीख कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज पेंड्रा ब्लाक के ग्राम पंचायत नवागांव एवं अमारू पहुंच कर सीख गतिविधियों का निरीक्षण किया।

 

कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत नवागांव के अस्पताल पारा , बाजार पारा , गौटियान पारा, और ग्राम पंचायत अमारू के अहिरानपारा, पनिकापारा , सरकारीपारा के सीख केंद्रों में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया गया। सभी सीख केन्द्रों के बच्चों से कलेक्टर ने सीख गतिविधियों में कौन सी गतिविधिया अच्छी लगती है और किस गतिविधि में उनकी ज्यादा रुचि है की जानकारी ली गई । बच्चों द्वारा भी कलेक्टर द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का प्रसन्नता पूर्वक जवाब दिया गया। सीख केंद्रों में उपस्थित सीख मित्रों द्वारा बताया गया की अभी सीख की गतिविधि का नौवां सप्ताह चल रहा है आज बुधवार को गणित की गतिविधि में कक्षा पहली से दुसरी कक्षा के बच्चों के लिए घटते बढ़ते चलें एवं कक्षा तीसरी से पाचवीं के बच्चों के लिए हिसाब किताब की गतिविधि कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला सीख समन्वयक सरस्वती यादव एवं श्वेता बंसल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मरावी, सरपंच अमारु श्री ब्रिजभान सिंह पोट्टाम, संकुल समन्वयक श्री विपिन कुमार अग्रहरी, सरपंच नवागाँव श्री धर्मेन्द्र पैकरा और संकुल समन्वयक श्री बलराम वासुदेव इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button